Saturday, March 12, 2011

शिया पर्सनल law बोर्ड की सार्थक पहल

कन्या bhrud हत्या रोकने के लिए शिया पर्सनल law बोर्ड ने helpline की शुरुआत करने जा रही है.यही नहीं ऐसा कुकृत्य करने वाले मुस्लिम परिवार को सामाजिक बहिष्कार का भी सामना करना होगा. पीड़ित महिला को बस एक फ़ोन करने की जरुरत होगी.लखनऊ स्थित helpline में फोन आते ही सारा काम बोर्ड करेगा. पहले बोर्ड समझाने की कोशिश करेगा न मानने पर सामाजिक बहिष्कार का सहारा लिया जायेगा. ये पहल स्वागत योग्य है.इससे कन्या bhrud हत्या में तेजी से कमी आएगी. ऐसा ही काम हिन्दू संगठनों को भी करना चाहिए. बोर्ड ने तय किया है की वो ऐसे परिवार से ब्याह के लिए न तो लड़की लेगा न देगा. कन्या bhrud हत्या भारत के विकास में रूकावट का एक मुख्य कारण है.जब तक देश में लिंगानुपात सही नहीं होगा तब तक विकास की गति धीमी ही रहेगी. एक देश का विकास घर से शुरू होता है. यदि घर की महिला ही जागरूक नहीं होगी तो वो परिवार को कैसे प्रगतिशील बना पायेगी. हमारा कल हमारे बच्चे हैं.  उनका पहला स्कूल उनका घर होता है, जहाँ उनकी टीचर उनकी माँ होती है. इसलिए जरुरी है की इस कुकृत्य को रोकने के लिए महिलाओं को भी आगे आना होगा. एक सार्थक सोच से ही देश की तस्वीर बदल सकती है. बस जरुरत है कुछ ऐसे ही संगठनों के आगे आने की और ठोस कदम उठाने की जैसा की शिया पर्सनल law बोर्ड ने उठाने की सोची है.

No comments:

Post a Comment