लोगो में भगवान के प्रति कितनी आस्था है ये बनारस की सड़को पर आसानी से देखा जा सकता है.अगर रास्ता आम नहीं बनाना तो वहाँ मन्दिर बना दिया जाता है. हर गली कुचे में छोटे से chtota madir सिर्फ इस कारण बना है की प्रशाशन उस unotherised जमीं को कब्जाने का प्रयास नहीं कर पाए. यही नहीं सड़क के बीच भी इस तरह के मंदिर बना दिए गए हैं.इन मंदिरों में shayed ही कोई पूजा करता है.भगवान के नाम पर अब तक तो नेता ही राजनीती करते थे अब तो आम आदमी भी भगवन को अपना उल्लू सीधा करने के लिए प्रयोग कर रहा है.
No comments:
Post a Comment